Advertisement

Shaktikanta Das: RBI के 90 साल पूरे, 90 रुपए सिक्का हुआ लॉन्च, गवर्नर शक्तिकांत ने कहा- बढ़ रही GDP….. कम हो रही महंगाई

RBI के 90 साल पूरे, 90 रुपए सिक्का हुआ लॉन्च, गवर्नर शक्तिकांत ने कहा- बढ़ रही GDP..... कम हो रही महंगाई

Share
Advertisement

Shaktikanta Das: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 अप्रैल को मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं आज देश के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को 90 साल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही आज से ही नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत भी हो चुकी है. आरबीआई के 90 साल पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें देश की में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे. वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने 90 रुपए का स्मारक सिक्का लॉन्च किया गया है. किया है. 

Advertisement

GDP में हो रही बढ़ोतरी

आरबीआई के 90 साल पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में जीडीपी ग्रोथ में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और साथ ही महंगाई दर मे ंकमी आई है

तेजी से बढ़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को आई है. कोविड-19 महामारी और चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों ने भारत के साथ ही बाकी देशों की अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का परीक्षण किया है. भारत के सुव्यवस्थित और समन्वित मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक चुनौतियों से बचाने में सहायता की है. विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर है.

आरबीआई उभरते रुझानों का कर रहा है मूल्यांकन

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हाल के वर्षों महंगाई दर में उतार-चढ़ाव की वजह से बैंकिंग सिस्टम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. आज की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों को देखते हुए आरबीाई लगातार उभरते रुझानों का मूल्यांकन कर रहा है और बदलते समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आवश्यक नीतिगत कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, देने होंगे ये जवाब!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *