DRI का ‘ऑपरेशन रश’ फुल मोड में ! 66 करोड़ का सोना हुआ बरामद

भारत की राजधानी दिल्ली में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू (DRI) इंटेलिजेंस ने सोने की तस्करी करने के प्रयासों की नाकाप हरकतों को नाकाब कर दिया है। मिली जानकारी के हिसाब से मुंबई, पटना और दिल्ली में करीब 66 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जो हाल के दिनों में तस्करी किए गए सोने की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। मिली जानकारी के हिसीब से राजस्व खुफिया निदेशालय ने जो सोना बरामद किया उसकी कीमत करीब 34 करोड़ बताई जा रही है।
बड़ी बात ये भी है कि इसमें 394 सोने की स्टिक है जो विदेशी हैं जिनकी तस्करी उत्तरी पूर्वी देशों से की जा रही थी। यह सिंडिकेट मिजोरम से डोमेस्टिक कोरियर कंसाइनमेंट का इस्तेमाल कर रहा था। जानकारी के ले बता दें कि ऑपरेशन गोल्ड रश डीआरआई ने चलाया है, जिसके तहत यह सोना बरामद किया गया है. सबसे पहले मुंबई में एक बड़ी खेप को इंटरसेप्ट किया गया. जिसमें 20 किलो सोना बरा
आगे विश्लेषण से पता लगा कि दूसरी खेप बिहार की थी जिसे रोका गया और लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम से 172 विदेशी सोने की स्टिक बरामद की गई. जिनका वजन करीब 29 किलोग्राम था और जिनकी कीमत 15 करोड़ है. तीसरी खेप को दिल्ली में इंटरसेप्ट किया गया और जांच की गई जहां से करीब 9 करोड़ का सोना बरामद किया गया. देश के उत्तरी पूर्वी हिस्से में कुरियर मार्ग के माध्यम से सोने की विदेशी स्टिक्स की तस्करी करने का यह पूरा सिंडिकेट पता चला है।