Amritsar में अरविंद केजरीवाल, बोले- Channi साहब दोनों सीटों से बुरी तरह हार रहे
पंजाब: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने अमृतसर में रोड शो किया। AAP National Convenor Arvind Kejriwal और AAP Punjab CM Candidate Bhagwant Mann ने Amritsar में Press Conference की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा मुझे नहीं लगता कि भाजपा की 5 से ज़्यादा सीटें आएंगी।
जब वो MLA ही नहीं बनेंगे तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा ED के अंदर उनके भांजे ने ये कबूल किया है कि ये पैसा चरणजीत सिंह चन्नी का है, ED चन्नी साहब को गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहा?
अमृतसर में केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Amritsar) बोले चन्नी साहब 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमने दोनों सीटों पर तीन बार सर्वे कराया चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार रहे हैं। चमकौर साहिब में AAP 52% और चन्नी साहब 35% पर हैं, भदौर से AAP 48% और चन्नी साहब 30% पर हैं।
कांग्रेस पार्टी बन गई है सर्कस
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है, आपस में लड़ाईयां हो रही हैं। जो लोग आपस में मिलकर नहीं चल सकते वो पंजाब को क्या देंगे।