डीएमके की ऐसी हरकतें रहीं तो गौमूत्र नहीं, सांड वाले राज्यों में भी जीतेगी भाजपा : प्रमोद कृष्‍णम

Share

New Delhi : पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन हिंदी भाषी प्रदेशों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। जिसे लेकर डीएमके सांसद डी. एन. वी. सेंथिल कुमार एस. ने संसद में हिंदी पट्टी राज्‍यों का हवाला देते हुए गौमूत्र का बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उनके बयान की संसद के अंदर और बाहर कड़ी निंदा की जा रही है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने डीएमके नेताओं की इस तरह की लगातार की जा रही बयानबाजियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

प्रमोद कृष्‍णम ने क्या कहा?  

प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि डीएमके नेताओं की अगर इस तरह की हरकत रहीं और सनातन धर्म के खिलाफ ऐसे बकवास करते रहे तो गौमूत्र ही नहीं, बल्‍क‍ि सांड वाले राज्‍यों में भी बीजेपी का परचम लहराएगा।

डीएमके के नेता रावण के खानदान के लोग हैं

प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि संसद में गौमूत्र छिड़कने का सवाल है, तो वो वैसे ही मंदिर है। पंच गव मंदिर में प्रयोग होता ही है। कृष्‍णम ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि डीएमके के नेता सब रावण के खानदान के लोग हैं। आसुरी शक्‍त‍ि हैं। यह सब भारत को बर्बाद करना चाहते हैं। इनका मकसद सनातन धर्म को खत्‍म करने का है। यह भारतीय लोकतंत्र को भी खत्‍म करना चाहते हैं।

उदयनिधि ने भी दिया था विवादित बयान

डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार के युवा कल्‍याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से भी पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर बयान दिया था जिस पर खूब बवाल हुआ था। स्टालिन ने सनातन धर्म को मिटाने के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया, डेंगू की तरह है जिसे मिटाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें – Viral Video इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ से होता है ग्राहकों का स्वागत!, थप्पड़ खाने के लोग देते है पैसे, वीडियो हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें