Bihar: निर्वाचित होने के बाद ही अपनी बात रखूंगा- नंदकिशोर यादव, बीजेपी

Nand Kishore to Media

Nand Kishore to Media

Share

Nand Kishore to Media: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव मीडिया से रूबरू हुए। अवध बिहारी चौधरी के बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से हटने के बाद से यह पद रिक्त हो गया है। कल अवध बिहारी के विरोध में 125 मत पड़े थे जबकि उनके विरोध में 112 मत पड़े।

15 तारीख को पूरी होगी प्रक्रिया

मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के वरिष्ठ एमएलए नंदकिशोर यादव विधानसभा ने कहा कि, अध्यक्ष पद के लिए मैंने अपना नामांकन किया है। प्रक्रिया 15 तारीख को पूरी होगी। 15 तारीख को मैं निर्वाचित हो जाऊंगा तब अपनी बात को आपके सामने कहूंगा।

मुझे उम्मीद,…मिलेगा सहयोग

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोगों का सहयोग मुझे मिलेगा। इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि आप लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है।  

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Nalanda: कृषि योजनाओं के नाम पर किसानों से करता था साइबर ठगी, गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *