Bihar : चोरी छिपे अपनी मोहब्बत से मिलने आया, गांव वालों ने जीवनसाथी बनाकर विदा किया
Love birds become Couple : बिहार के गया में एक प्रेमी रात के अंधेरे में चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इसी दौरान जब वह अपनी प्रेमिका के साथ था तो प्रेमिका के घर वालों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के घर वालों के बीच बहस हुई. शोर होने पर गांव वाले भी मौके पर आ गए. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया गया. उसी रात दोनों की शादी करवा दी गई. अब युवती को उसके प्रेमी जो कि उसका पति बन गया, उसके साथ राजी खुशी विदा कर दिया गया.
गया में फतेहपुर थानाक्षेत्र का मामला
मामला बिहार के गया में फतेहपुर थानाक्षेत्र के चरोखरी गांव का है. बताया गया कि खैरा गांव निवासी बंटी कुमार और चरोखरी गांव निवासी स्वीटी कुमारी के बीच बीते चार साल से प्रेम प्रसंग था. दोनों घर वालों के डर से कभी रात के अंधेरे में चोरी छिपे मिलते तो कभी किसी बहाने से बाजार में मिलते. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया.
घर वालों को डर से नहीं बताई थी प्रेम प्रसंग की बात
इसी क्रम में बंटी, स्वीटी से मिलने रात के अंधेरे में उसके गांव पहुंच गया. दोनों ने घर वालों को इसलिए नहीं बताया कि उन्हें डर था कि कहीं वो लोग इस रिश्ते को स्वीकार न करें. सोमवार रात जब बंटी छिपते हुए स्वीटी से मिलने आया तो दोनों को मिलते हुए स्वीटी के घर वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद बंटी और स्वीटी के घरवालों में कहासुनी हुई. शोर सुनकर अन्य गांव वाले भी वहां आ गए.
शादी के बाद खुश नजर आए प्रेमी युगल
इसके बाद सभी ने मिलकर फैसला लिया कि दोनों की शादी करवा दी जाए. फिर उसी रात दोनों की शादी की तैयारी की गई. रीतिरिवाज के अनुसार मंदिर में सात फेरे लेकर और मांग में सिंदूर भरकर बंटी ने स्वीटी से शादी की. शादी के बाद दोनों काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि वो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वालों को बताने से डर रहे थे. अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने मद्रासी कैंप के लोगों से मिलकर दिया भरोसा, एक भी झुग्गी टूटने नहीं देगी ‘‘आप’’ की सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप