Nameplate Controversy: कपिल सिब्बल से लेकर महबूबा मुफ्ती तक ने योगी सरकार को घेरा, बोले- ‘क्या यह है विकसित भारत…’

Kapil Sibal

Kapil Sibal

Share

Nameplate Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले खाने-पीने की दुकान पर संचालकों का नाम और पहचान अनिवार्य कर दिए जाने से दुकानदारों में बेचैनी बढ़ गई है। योगी सरकार के इस आदेश को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। और वहीं दूसरी तरफ दुकानों के बाहर नाम प्रदर्शित करने का सिलसिला जारी है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, क्या यही है विकसित भारत का रास्ता? राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “कांवड़ यात्रा पर जो राजनीति हो रही है, वह हमें विकसित भारत की ओर नहीं ले जाएगी…प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों को ऐसे मुद्दे जिसका मकसद केवल राजनीति है, उन्हें नहीं उठाना चाहिए। आम आदमी का इन मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है…मैं खासतौर पर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि इसे रोकें। कांवड़ यात्रा पहले भी होती रही है…जो लोग यात्रा पर जाते हैं, सब जानते हैं कि कहां खाना है और कहां नहीं खाना है…”

उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगी ‘नेमप्लेट’ पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “…हमारा संविधान समान अधिकार देता है और किसी के साथ भेदभाव नहीं करना… वे(भाजपा) संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सही कहा कि अगर वे 400(लोकसभा चुनाव में सीटें) पार कर गए तो वे संविधान को नष्ट कर देंगे… मुझे लगता है कि इस चुनाव में उन्हें वोट देने वाले लोगों को यह संकेत मिल गया होगा कि वे किसी भी कीमत पर संविधान को नष्ट करना चाहते हैं। वे मुसलमानों, दलितों के अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं…”

ये भी पढ़ें: ‘प्रदेशवासियों के लिए कुकरैल क्षेत्र में नाइट सफारी की करेंगे स्थापना’, लखनऊ में बोले CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *