Naga–Sobhita Wedding: तमिल-ब्राह्मण रीति-रिवाज से की शादी, सोने से लदी नजर आईं शोभिता

Naga –Sobhita Wedding
Share

Naga–Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में इंटिमेट लेकिन ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की। आठ घंटे तक तमिल-ब्राह्मण रीति रिवाज से चली यह शादी किसी खूबसूरत त्यौहार से कम नहीं थी। जब से कपल की शादी की रस्में शुरू हुई थी, फैंस को उनके वेडिंग डे का बेसब्री से इंतजार था और अब उनकी वेडिंग फोटोस भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं।

वहीं अब शोभिता के लुक की बात की जाएं तो दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। शोभिता अपनी शादी की हर रस्म में एक से बढ़कर एक सुंदर साड़ी पहने नजर आई हैं, तो भला वेडिंग डे पर वह कैसे पीछे रहती। ऐसे में उन्होंने असली सोने की जरी वाली गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी और इसे बड़े ही खूबसूरत ढंग से ड्रेप किया। वहीं, साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स वाला गोल डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना। जिसके साथ प्लीटेड पल्लू किया । वेडिंग सेरेमनी में शोभिता सिर से पैर तक सोने से सजी हुई थी।

पहने पारंपरिक गहने…

शोभिता ने अपनी तेलुगु रूट्स को फॉलो करते हुए सिर से पैर तक असली सोने की जूलरी पहनी थी। उन्होंने जलेबी डिजाइन में कुंदन चोकर, मंगोहरम हार, जोकि एक साउथ इंडियन जूलरी है, साथ ही एक बड़ी मटर माला के साथ अपने लुक को स्टाइल किया।

उन्होंने अपने दुल्हन के लुक को वड्डनम यानि कमर बेल्ट के साथ स्टाइल किया, एक सोने की वैंकी यानि बांह की बेल्ट भी पहनी थी। उनका लुक उनके बालों पर सूर्य और चंद्र रूपांकनों के साथ पूरा हुआ। इसके अलावा शोभिता ने अपने माथे पर बासिकम जो की माथे पर बांधा एक पारंपरिक धागा है उसे पहना था। वहीं बुलाकी यानि नोज पिन ने शोभिता की खूबसूरती बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें : हिना खान की दिल दहलाने वाली फोटो पर फैंस ने जताई चिंता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *