Bihar : यूट्यूब पर वीडियो देख बम बनाने की कोशिश कर रहे थे बच्चे, तभी हो गया यह…
Muzaffarpur News : बच्चों को लग चुकी मोबाइल की लत कई बार घातक सिद्ध होती है. वह मोबाइल में वीडियो देखते उसे सही गलत की कसौटी पर नहीं तौल पाते. उन्हें जो अच्छा लगता है, जो मजा देता है या जो उत्सुकता बढ़ाता है, वो उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं. वहीं कई बार इस चक्कर में वो किसी दर्दनाक घटना को अंजाम दे बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यहां कुछ बच्चों ने यूट्यूब पर बम बनाने की विधि देखी और वैसा ही करने लगे. इस दौरान हुए धमाके से बच्चे झुलस गए.
मामला जिले के गायघाट थाना इलाके का है. यहां स्थित एक गांव में कुछ बच्चे बम बनाने की कोशिश करने लगे. इसके लिए उन्होंने माचिस की तीली, पटाखे की बारूद और टार्च आदि सामान लिया. इसके बाद स्कूल से लौटते वक्त जब बच्चों ने बारूद और माचिस की तीलियों को खाली टार्च में भरा और फिर उसे बैटरी से स्पार्क कराने लगे तभी एक धमाका हुआ.
धमाके की आवाज सुनकर गांव वाले घटनास्थल की और दौड़े. देखा तो वहां बच्चे धमाके में झुलस गए थे. आनन फानन में बच्चों को गायघाट सीएचसी में भर्ती करवाया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन जब बच्चों को इलाज के लिए लाया गया तो मामला सामने आया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है.
सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने भी मौके का जायजा लिया. वहीं बच्चों ने बताया कि जब वो स्कूल से लौट रहे थे तो गांव का ही एक बच्चा उन्हें खेत में ले गया. इसके बाद बम फोड़ने की बात कही. उसके बाद बारुद माचिस की डिब्बी में डाली और सूखी घास में रखकर इसमें आग लगा दी. फिर वह बच्चा बोला, इसमें फूंक मारो अभी बम नहीं फटा. जैसे ही बच्चे फूंक मारने के लिए झुके तभी धमाका हुआ. इससे पांच बच्चे झुलस गए. वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह कदम उठाया. उन्होंने पटाखा और माचिस का बारूद इकट्ठा किया. मौके पर बारुद नहीं मिला है. विस्फोट की तीव्रता अधिक नहीं थी. बच्चे खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें : Haryana : इंद्री में 16 अगस्त को CM सैनी करेंगे रैली, तैयारी को लेकर किया मंथन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप