मुजफ्फरनगर: शव मिलने से सनसनी, मृतक के भाई ने लगाया आरोप

Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

दरअसल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गाँव निवासी खालिद नाम का एक व्यक्ति जो बागपत के टिकरी गांव में वेल्डिंग का काम करता था। वह बुधवार को बाइक पर सवार होकर काम के लिए निकला था। जिसके बाद में वह लौट कर वापस नहीं आया, जिसके चलते आज खालिद का परसौली के जंगल से शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बारे में मृतक व्यक्ति के भाई पप्पन का कहना है कि ये टिकरी काम करता है एवं ये सुबह नस्ता करने के बाद बाइक लेकर वहां गया एवं आज सुबह हमें पता चला कि ये बात हो गई व यहां उसका शव पड़ा है, आप देख सकते है ये तो मर्डर हुआ है व मोटरसाईकिल नहीं है एवं कोई नशा आदि नहीं करता था और ये पता चल रहा कि मेरे भाई को किस तरह खींचकर डाल रखा है, नहीं किसी से कोई रंजिश नहीं है, हमारी ये मांग है कि हमारे मामले मे निष्पक्ष जाँच हो और जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाएं व दोषियों को सजा मिले एवं निर्दोषयो को कोई सजा ना मिले।

तो वही इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार शर्मा ने बताया कि ये खालिद पुत्र इस्लाम है जो बुढ़ाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है वही प्रासोली चौकी क्षेत्र मे इसकी डेड बॉडी मिली है साथ ही शव का पंचायत नामा भरकर पीएम कराने के लिए भेजा गया है तो पीएम के बाद जो भी उसका रिजल्ट आएगा एवं जो परिवार वाले तहरीर देंगे उसके हिसाब से आगे कि वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, प्रथम दृष्ठिया अभी कुछ नहीं लग रहा है व शव को पीएम के लिए भेजा गया है उसके बाद ही पता चल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *