बिहार के समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या, जनता में रोष

MURDER
बिहार में अपराध का सिलसिला लागातार जारी है। एसएसबी जवान की हत्या के बाद अब एक और हत्या का मामला सामने आया है। समस्तीपुर (Samastipur) में अपराधियों ने उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या कर दी है। घटना से गुस्साई जनता ने बाजार बंद कराने की कोशिश की और पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
घर से स्टेशन जाते समय हुई वारदात
समस्तीपुर में बदमाशों ने उप मुख्य पार्षद बबीता कुमारी के पति अरुण कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, रोसरा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के पति अरुण लक्ष्मीपुर मोहल्ला स्थित आवास से स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। अरुण को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित भीड़ ने बाजार कराया बंद
घटना से गुस्साई भीड़ ने बाजार में दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें:बिहार में जंगल राज: बेखौफ बदमाशों ने SSB जवान को मारी गोली, मौत