Delhi : जख्मी अंगूठे की ड्रेसिंग करवाने आए दो लोगों ने कर दी चिकित्सक की हत्या
Murder in Delhi : साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना इलाके में बीती रात एक यूनानी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला जयपुर एक्सटेंशन पार्ट 2 इलाके के खड्डा कॉलोनी नीमा हॉस्पिटल का है. यहां बीती रात दो आरोपी मरीज बनकर डॉक्टर के पास आए थे और जब वे डॉक्टर के पास पहुंचे तो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को रात 1:45 पर मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने इकट्ठा किए साक्ष्य
साउथ ईस्ट के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात 1.45 बजे नीमा अस्पताल में एक यूनानी चिकित्सक की मौत के बारे में सूचना मिली, जो कि पी.एस. कालिंदी कुंज के इलाके में है। घटनास्थल पर पहुंचने पर जो कि नीमा अस्पताल नामक एक छोटा सा 3 बेड का नर्सिंग होम है, वहां एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर सिर रखे हुए पाया गया. उसके सिर से खून बह रहा था। घटना की सूचना पर जिला अपराध टीम और एफएसएल रोहिणी टीम को बुलाया गया। प्रक्रिया के अनुसार साक्ष्यों को कब्जे में लिया गया।
रात करीब एक बजे अस्पताल आए थे आरोपी
पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के नर्सिंग होम में लगभग 1 बजे अस्पताल आए। उनमें से एक ने अपने घायल पैर के अंगूठे की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। ड्रेसिंग के बाद, दोनों दवाई लेने के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए। कुछ देर बाद, रात के नर्सिंग स्टाफ ने गोली चलने की आवाज सुनी।
पुलिस ने बोला… पहले से कर रहे थे रेकी
बताया था कि वे एक रात पहले भी अस्पताल आए थे और ड्रेसिंग करवाकर गए थे.पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह लक्षित हत्या का मामला लगता है क्योंकि यह बिना उकसावे के किया गया है और हमलावरों ने पिछली रात ही रेकी कर ली थी। हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
रिपोर्टः दीपक शर्मा, संवाददाता, दिल्ली
यह भी पढ़ें : UP : तहसीलदार के विदाई समारोह में बार-बलाएं नचवाईं, अब होगी कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप