Mumbai : सलमान खान की शूटिंग साइट में घुसा शख्स, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

Mumbai

Mumbai

Share

Mumbai : काला हिरण शिकार केस में लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर चल रहे एक्टर सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक संदिग्ध के आने से सनसनी फैल गई।

मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुंबई के जोन पांच में एक संदिग्ध बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के शूटिंग स्थान में घुस गया और उसने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

शख्स मुंबई का रहने वाला

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, संदिग्ध उस सेट तक पहुंचने में कामयाब हो गया जहां सलमान खान को शूटिंग करनी थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान दादर वेस्ट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। गुस्से में उस शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शख्स मुंबई का रहने वाला है।

जान से मारने की धमकियां मिलती आई

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। विजयादशमी की शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया था। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने ली थी। हालांकि, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पिछले कुछ साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिलती आई है। सलमान खान के घर पर गोलियां तक चलाई गई हैं।

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान खान को बाबा सिद्दीकी का करीबी माना जाता है। उनकी हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 1998 के काले हिरण मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से खफा है। इसी वजह से वह सलमान खान को मारना चाहता है। एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई कहा था कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो मैं कुछ नहीं करूंगा। इसी साल सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *