MP Politics: कांग्रेस पोस्टर की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही- नरोत्तम मिश्रा  

Narottam Mishra-home minister of madhya pradesh

Narottam Mishra-home minister of madhya pradesh

Share

MP Politics: पिछले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में कई जगह कांग्रेस नेता सीएम शिवराज के पोस्टर लगाते पकड़े गए तो कही सीसीटीवी में कैद हुए। इस पर अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने कहा कि कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में दो दिन पहले फोन पे के पोस्टर में उसे उसका लोगो हटाने के बयान के बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में फोन पे कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी की गारंटी पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी को लेकर बोले जितने लोग गारंटी दे रहे उनमें से अधिकांश वारन्टी हैं, जमानत पर हैं या लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी चीन के माल की तरह गारंटी है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ पीएम मोदी की गारंटी है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मिश्रा ने कहा कि यह फुके हुए बल्बों की झालर हैं। इनके बार-बार बैठने से कुछ नहीं होगा।

ये भी पढ़े:Madhya Pradesh: पकड़ा गया 21,000 का इनामी ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लंगूर, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *