MP: 9 जिलों में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर के नए रेट

MP News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है। हालांकि, भारत में इसकी कीमतों का अभी कोई खास असर नहीं पड़ा है। लेकिन, सामान्य तौर पर देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ अंतर देखा गया है। बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां आज 9 जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ बढ़ोतरी हुई है।
इन तेलों के रेट में होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इसके विपरीत खरगोन में दोनों ही पेट्रोलियम पादार्थ के दामों में कमी आई है। इन स्थानों के अलावा पूरे प्रदेश में अभी दाम स्थिर हैं। जिन तेलों के दाम में बढ़ोतरी हुई है वो हैं, ब्रेंट क्रूड 2.24% की बढ़ोतरी के साथ 86.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड में 2.13% की के साथ 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कहां बढ़े कितने दाम
भोपाल: पेट्रोल- 108.65 रुपये और डीजल- 93.90 रुपये
ग्वालियर: पेट्रोल- 108.58 रुपये और डीजल- 93.84 रुपये
इंदौर: पेट्रोल- 109.10 रुपये और डीजल- 94.34 रुपये
जबलपुर: पेट्रोल- 108.68 रुपये और डीजल- 93.96 रुपये
उज्जैन: पेट्रोल- 109.00 रुपये और डीजल- 94.24 रुपये
ये भी पढ़ें : MP NEWS: मध्य प्रदेश 29 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर, खेलो इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी