MP News: पूर्व भाजपा नेता पवैया की बेटी को मिली तेजाब फेंकने की धमकी

Share

MP News: ग्वालियर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जयभान सिंह पवैया की बेटी को एसिड अटैक की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक पत्र के जरिये दी गयी। लेटर डाक के जरिये भाजपा नेता की बेटी के कॉलेज भेजा गया था।

आपको बता दें कि जयभान सिंह पवैया वर्तमान में भाजपा के महाराष्ट्र राज्य के सह-प्रभारी हैं, जबकि उनकी बेटी ग्वालियर के माधव कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं।

पत्र भेजने वाले की जांच में जुटी पुलिस

डाक के जरिए जो पत्र मिला है, उसमे लिखा है कि तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा। समिधा ने धमकी भरे पत्र को लेकर शहर के जनकगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि धमकी भरा पत्र किस पोस्ट ऑफिस से भेजा गया था। पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को भी एक ऐसा धमकी भरा पत्र मिला था, पत्र में उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी दी गई थी। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत ग्वालियर के ठाठीपुरा थाने में की थी।

ये भी पढ़ें :MP News: उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने बाधी गाय, नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें