नेम प्लेट विवाद में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री, कहा- जो दुकान पर अपना नाम न लिखे वो हिन्दू नहीं

sadhvi pragya thakur
MP News: अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर हिन्दू दुकानदारों से अपनी दुकानों पर अपना नाम लिखने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि “मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने- अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है। फिर सब समझदार हैं।”
बता दें उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा के रूट में आने वाले दुकानदारों और ठेले वालों को उनकी दुकान के आगे नाम की नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया गया था। मध्य प्रदेश में भी उज्जैन में दुकानदारों को उनकी दुकान के सामने नाम लिखने के निर्देश दिए गए थे। ऐसा ना करने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि दुकानदार से उसके खाद्य पदार्थ की सूची लगाने को कहा जा सकता है, लेकिन उसके नेम प्लेट लगाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं और समाज में नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं। उन्होंने सरकार और कोर्ट से इस तरह के लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह देश नफरत को नकार चुका है। अब यह देश संविधान से ही चलेगा।
ये भी पढ़ें: ‘विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे..’, चंडीगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप