MP News : सीएम मोहन का एक्शन, SDM ने कार्यक्रम में महिला कर्मचारी से बंधवाए जूते के फीते
MP News:
22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। देशभर में इस दिन अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम देखने को मिले। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी हनुमान मंदिर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में SDM असवन राम चिरावन भी शामिल हुए। वहीं इसी कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
कार्यक्रम में शामिल हुए SDM की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव(MP News) ने एक्शन लिया है। बता दें कि तस्वीर से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने SDM को त्वरित हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सीएम मोहन यादव का एक ट्वीट भी सामने आया है।
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
वायरल हो रही इस तस्वीर पर सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए लिखा कि ‘सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।’
SDM ने दी प्रतिक्रिया
एसडीएम ने इस घटना पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होनें कहा कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी। जिसके कारण मुझे मुड़ने में काफी दिक्कत हो रही है। कार्यक्रम के दौरान मैंने जूते खोले थे। मगर जब उन्हें पहना तो लेज खूले रह गए थे। मुझे बाद में पता चला कि एक महिला कर्मचारी ने जूते के फीते बांधे हैं।’
इस पर एक महिला कर्मचारी का भी बयान सामने आया है। जिसमे उनका कहना है कि SDM साहेब के पैर में चोट लगी थी। जिस कारण मैने अपनी ही मर्जी से उनके जूते के फीते बांधे थे। मैने ऐसा किसी के भी कहने पर नहीं किया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप