छत्तीसगढ़ में चुनावी जनसभा को जेपी नड्डा ने किया सम्बोधित, कांग्रेस पर चलाएं शब्दबाण

Nadda Visit Chhattisgarh
Nadda Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा का मतदान सात मई को होना है। सभी राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोरमी, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आप सबको सबसे पहले हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि 3 महीने पहले, मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां आया था और आपने प्रधानमंत्री मोदी के निवेदन को सुना-समझा और आपने बघेल की कुशासित सरकार को उखाड़ फेंका और भाजपा की सरकार बनाई।
CAA कानून पर दिया बड़ा बयान
जेपी नड्डा ने कहा कि आपने 2014 में मोदी जी को चुनाव जिताया, जो भारत देश पिछड़ रहा था, वो 5 साल के अंदर दुनिया के अग्रणी देशों में आकर खड़ा हो गया है। 1947 में देश विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में काफी लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया था।उनको नागरिकता देने की बात तो सभी करते थे, लेकिन नागरिकता देने की हिम्मत किसी में नहीं थी, क्योंकि सभी तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति में डूबे हुए थे। उन्होने कहा कि मोदी को आपने ताकत दी, उन्होंने CAA लागू किया और जो लोग भारत में आए थे, उन्हें नागरिकता देने का काम किया गया।
5 साल में 3 करोड़ और घर
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तिकरण, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है, आज गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है, आज मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ पक्के घर बनकर तैयार हुए हैं, ये मकान सभी सुविधाओं से युक्त हैं।
उन्होने कहा कि आप एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और हम 5 साल में 3 करोड़ घर और बनाएंगे।
2 साल के अंदर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व भारत 11वें स्थान से छलांग लगाकर विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है, अब मोदी को आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे और 2 साल के अंदर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है, UPA की मनमोहन सिंह सरकार के समय, इन्होंने कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक है और उनका कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है, अब न्यास ने उनको मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी प्रकरण पर बड़ी सुनवाई, गुंबद हटाने और तहखाने की मरम्मत की माँग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप