MP News: इंदौर से छतरपुर जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 22 यात्री घायल

सागर की निवार घाटी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पटलने से एक महिला समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई है तो वहीं 22 अन्य यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बंडा. छानबीला थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और बचाव कार्य शुरू कराया। गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक mp16-p1286 शनिवार को इंदौर से सवारियां लेकर छतरपुर जा रही थी। इसी दौरान करीब 6 बजे छानबीला थाना क्षेत्र में निवार घाटी के मोड़ पर अचनाक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। दुर्घटना के समय स्लीपर बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे रह गए। मौके पर पुलिस पहुंची और प्रशासन की टीम ने हाइड्रा व जेसीबी मशीन की मदद से पलटी बस को सीधा करवाया। जिसके बाद अंदर फंसे कुछ यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दलपतपुर से एक, शाहगढ़ से तीन और बंडा से एक एंबुलेंस को मौके पर भेजा। यात्रियों का शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।