MP: चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार सहिंता लागू, एमपी में एक्शन शुरू
MP: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिमसें मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही एमपी में भी आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश के हर जिले शहर तहसील गली गांव कूचों पर लगे बैनर और पोस्टर निकाय के कर्मचारी हटाए हटाते नज़र आए। इसके साथ ही प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
MP में 29 लोकसभा सीटों पर मतदान
आपको बता दें मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा की सीटें हैं जिन पर चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को दूसरा 26 अप्रैल को तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होगा। सभी चरणों की मतगणना का परिणाम 4 जून को आएगा।
MP कब-कहां होगी वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार पहले चरण में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा।
इसी प्रकार चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें:-Delhi: CM केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट से मिली राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।