दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी घटाया VAT, इतने रुपए सस्ता हुआ डीजल- पेट्रोल

Share

नई दिल्ली: हरियाणा-यूपी की सरकार की तरह दिल्ली सरकार ने भी VAT घटाने का फैसला ले लिया है. अब हरियाणा यूपी की तरह दिल्ली में भी डीजल पेट्रोल सस्ता हो जाएगा. बुधवार सुबह हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में वस्तु एवं सेवाकर (VALUE ADDED TAX) कम करने का फैसला लिया है. अब राजधानी में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर था.

अब VAT घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा. पिछले कई महीनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से नीचे आई है. दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर होगी. बुधवार को दिल्ली में डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है, जो बृहस्पतिवार को 78.67 पैसे हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *