MP LS Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें भोपाल में कब होगा मतदान
MP LS Election : मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। भोपाल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। आचार संहिता लागू होने के दिन (16 मार्च) से 53वें दिन मतदान होगा।
बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया गया। मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। शेड्यूल के मुताबिक भोपाल में 7 मई को वोटिंग होगी। 19 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल का दिन तय है। मतदान 7 मई को होगा तो मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। भोपाल में करीब 28 लाख मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर इस बार भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी की तलाश में है।
इसमें से 11 लाख 95 हजार 428 पुरुष और 11 लाख 32 हजार 454 महिलाएं व 177 थर्ड जेंडर है। खास बात यह है कि महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच महज 63 हजार का ही अंतर है। भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं। इनमें भोपाल जिले की 7 और सीहोर जिले की 1 विधानसभा है। भोपाल जिले की बैरसिया, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा एवं हुजूर, सीहोर जिले की एक विधानसभा सीहोर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-Dehradun: सेना की भर्ती में पांच सेंटीमीटर की छूट जनरल बिपिन रावत की देन, उत्तराखंड के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए