MP: जबलपुर में इतने किसानों का होगा ब्याज माफ

Share

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समीतियों के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया फसल ऋणों के ब्याज माफ किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के तहत आज से किसान इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी शुरूआत रविवार को दोपहर 3.30 बजे से हो रही है। जबलपुर जिले के 11 हजार 655 किसानों का ब्याज इस योजना के माध्यम से माफ किया जाएगा। इस योजना के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंको से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन एवं ब्याज सहित कुल 2 लाख रुपये देना बाकी हैं और जो डिफाल्टर हैं। इनकी सूची समिति स्तर पर शनिवार को प्रकाशित कर दी गई है।

इधर मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ डिफाल्टर कृषकों की सूची में शामिल किसानों को आवेदन करने पर ही दिया जाएगा। इस योजना का लाभ जबलपुर जिले के 11 हजार 655 किसानों को मिलेगा। आवेदन करने पर इन किसानों की 65 करोड़ 49 लाख 17 हजार रूपये की राशि माफ की जा सकेगी। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों के आवेदन एवं स्व-घोषणा पत्र आज से भरे जाएंगे। योजना का लाभ केवल उन्हीं कृषकों को प्राप्त होगा जिनके द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करेंगे। समिति द्वारा स्वीकृत अथवा अस्वीकृत प्रकरणों के विरूद्ध कृषकों दूवारा आपत्ति की जा सकेगी। कृषक अपनी आपत्ति समिति के मुख्यालय में दे सकेंगे।

यह योजना किसानों के लिए लाभकारी बताई जा रही है। इस योजना के जरिए किसानों के ऋण का ब्याज माफ होने से प्रदेश के गरीब किसानों की स्थिति पर और सुधार लाया जा सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी। इसे देखते हुए प्रदेश शासन ने किसनों के लिए इस योजना को लाया जिसकी शुरुआत आज से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *