कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हुए Kamal Nath, बोले- विदा करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी…

Kamal Nath: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान से एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है। बुधवार (28 फरवरी) को पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वे छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संबोधित करते हुए एक बार फिर राजनीति से अपनी रिटायरमेंट की ओर इशारा कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्या कहा आइए समझते हैं।
Kamal Nath: ‘विदा करना चाहते हैं को आपकी मर्जी’
पूर्व सीएम कमलनाथ सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हुए। उन्होंने कहा कि ‘पार्टी में काम करना मेरा कर्तव्य है। आप लोगों ने इतने साल मुझे प्यार और विश्वास दिया। अगर आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो ये आपकी मर्जी है। मैं अपने आपको किसी पर थोंपना नहीं चाहता हूं। ये तो आपकी मन मंशा की बात है।
भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘हमारे सामने एक और चुनौती है। भाजपा इन दिनों बहुत आक्रमक प्रचार कर रही है। लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। आम जनता को आपको समझाना है। आप किसी का इंतजार मत कीजिएगा कि किसी ने काम करने के लिए नहीं कहा। हर काम आपको खुद करना करना है। अपने भविष्य को आपको ही सुरक्षित रखना है।’
कांग्रेस की नींव को और मजबूत करें
पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यहां बैठे बच्चों ने कांग्रेस की बनी बनाई नींव देखी है। लेकिन जो बुजुर्ग बैठे हैं उन्होंने ये नींव बनाई है। हमें इस नींव को और मजबूत करना है। मुझे आप सभी पर पूरा विश्वास है।’
ये भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू की रणनीति, ‘सबसे अहम बूथ स्तरीय कमेटी’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप