MP Election Results 2023: कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ से नाराज हाईकमान, आज दे सकते हैं इस्तीफा

MP Election Results 2023
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार का वादा करने करने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को मिली करारी हार के बाद वह आज यानी मंगलवार 5 दिसंबर को अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को सौंप सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के हाईकमान की तरफ से कमलनाथ को पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है।
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से इस बार का एमपी चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा गया था। कमलनाथ और बाकि कांग्रेसी नेताओं ने इस बार बीजेपी की शिवराज सरकरा को हराने के लिए कई विषयों को मुद्दा बनाया लेकिन कही न कही जनता को वह अपनी ओर करने में नाकामयाब रहे जिसके चलते वह आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप सकते है।
बीजेपी ने की जबरदस्त जीत
इस बार बीजेपी ने दो तिहाई का आंकड़ा पार कर जबरदस्त जीत हासिल की है। बीजेपी ने 230 सीटों वाली विधानसभा में 163 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस महज 66 सीटें मिली हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कमलनाथ से नाराज
सूत्रों के मुताबिक, एमपी में कांग्रेस को मिली अब तक की सबसे बुरी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान कमलनाथ से काफी नाराज चल रहा है क्योंकि हार के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने की बजाय कमलनाथ कल भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर उनके मुलाकाल करने पहुंचे थे जहां उन्होंने बुके देकर शिवराज को जीत की बधाई दी था।
कल कमलनाथ ने शिवराज को दी थी जीत की बधाई
पार्टी नेताओं से अलग पहले शिवराज से मिलने पर कमलनाथ ने अपना बयान में कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वो भी मुझे बधाई देने आए थे। इसलिए मैंने भी उनके आवास जाकर उन्हें जीत की बधाई दी। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे लेकिन हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/mizoram-elections-result-live-zpm-win-27-seats-over-40-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar