MP Cabinet Expansion: मोहन सरकार में शामिल हुए राम निवास रावत, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

MP Cabinet Expansion: मोहन सरकार में शामिल हुए राम निवास रावत, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
MP Cabinet Expansion: भाजपा नेता रामनिवास रावत ने सोमवार 8 जुलाई को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद सीएम मोहन यादव के कैबिनेट मंत्रियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज सुबह सुबह 9 बजे रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव समेत राज्य के कई मंत्री मौजूद रहे.
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
भाजपा नेता रामनिवास रावत के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर सीएम मोहन यादव ने बधाई दी. उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने आज शपथ ली है। मध्य प्रदेश की जनता के लिए हमें सरकार में नवनियुक्त मंत्री का लाभ मिलेगा…पूरे प्रदेश खासकर हमारे चंबल अंचल में उनकी गहरी पकड़ है और वो क्षेत्र ऐसा है जहां विकास की संभावनाएं हैं… मेरी ओर से उन्हें बधाई।”
शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने जताया आभार
वहीं मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा नेता रामनिवास रावत ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री और पूरी पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं। मुझे जो भी कार्यभार दिया जाएगा मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा…”
ये भी पढ़ें- Haryana: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप