Mp accident news: बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 3 की मौत

Share

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर रात सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत अडवानिया-इसरथूनी मार्ग पर गोवर्धनपुरा के नजदीक ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकित भगौरा पुत्र दिलीप भगौरा (20 वर्ष), सुनील भगौरा पुत्र रामा भगौरा (19 वर्ष) और अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजू भगौरा (16 वर्ष) तीनों निवासी ग्राम डोकरिया कुंड सोमवार को अजय के मामा सरदार निवासी ग्राम गोवर्धनपुरा के घर गए हुए थे।

बता दें कि तीनों दोस्त रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार होकर ग्राम गोवर्धनपुरा से वापस अपने गांव डोकरिया कुंड लौट रहे थे। तभी अडवानिया मार्ग पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से तीनों लोग बाइक सहित नीचे जा गिरे जिससे अजय और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं हादसे के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान भी अपने वाहन के साथ एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों को सैलाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान ही कुछ देर बाद गंभीर रूप से घायल हुए अंकित ने भी दम तोड़ दिया।तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है। तीनों का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *