स्पेस-एक्स: अंतरिक्ष पर्यटन पर गए यात्रियों ने हॉलीवुड अभिनेता को फोन कर कहा- ‘कभी भी बन सकते हैं आप हमारे साथी’

दो दिन पहले बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष पर्यटन के तहत स्पेस-एक्स ने आम नागरिकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा था, अब उन्होंने पृथ्वी का चक्कर लगभग पूरा कर लिया है।
यात्रियों ने टॉम क्रूज को लगाया फोन
अंतरिक्ष में घूम रहे इस ड्रैगन कैप्सूल की रफ्तार करीब 28 हजार किमी प्रतिघंटे थी। यात्रा के दौरान सफर कर रहे जैरेड आइजैकमैन, हेली आरसेनाउ, सियान प्रॉक्टर और क्रिस सेंब्रोस्की ने हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को फोन लगा दिया। इंस्पिरेशन4 ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ‘इन सभी ने क्रूज से अंतरिक्ष के अपने अनुभव साझा किए और कहा, “मैवरिक आप कभी भी हमारे साथी बन सकते हैं।”
आपको बता दें कि टॉम क्रूज ने हॉलीवुड की एक फिल्म ‘टॉप गन’ में मैवरिक नामक एक एयरफोर्स कर्मी की भूमिका निभाई थी। इस ट्वीट के साथ उस फिल्म से जुड़ी टॉम क्रूज़ की एक फोटो भी शेयर की गई।
क्रूज बनेंगे अंतरिक्ष में शूटिंग करने वाले पहले अभिनेता
मिली जानकारी के मुताबिक टॉम क्रूज नासा के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर डग लीमन निर्देशित एक फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में करने वाले हैं। इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं।
अंतरिक्ष में शूटिंग करने वाले वो पहले अभिनेता बन सकते हैं। एलन मस्क के रॉकेट क्रू ड्रैगन स्पेसशिप से आईएसएस जाने की उनकी योजना है। अंतरिक्ष प्रेमियों और हॉलीवुड प्रशंसकों दोनो के लिए ही इस फिल्म से जुड़ी जानकारियां खास होंगी।
आज लौटेंगे सभी यात्री
हालांकि इन यात्रियों की यात्रा आज पूरी हो जाएगी और सभी यात्री शाम करीब सात बजे तक धरती पर लौट आएंगे। इसकी जानकारी स्पेस एक्स ने एक ट्वीट के जरिये दी।