दृश्यम फिल्म देख मां ने की ढाई साल के बेटे की बेरहम हत्या, प्रेमी को पाने के लिए दिया घटना को अंजाम

दृश्यम फिल्म देख मां ने की बेटे की हत्या

दृश्यम फिल्म देख मां ने की बेटे की हत्या

Share

गुजरात से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि कलयुगी माता ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने मासूम बेटे को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

ये है पूरा मामला

सूरत शहर में रहने वाली नयना मंडावी अपने ढाई साल के बच्चे वीर मंडावी के गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन करना शुरू कर दिया।

पुलिस तीन दिन से लगातार बच्चे को खोज रही थी, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। नयना जिस जगह पर काम करती थी, उस जगह के आसपास के सारे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने चेक किए। लेकिन पुलिस को सीसीटीवी में कहीं भी बच्चा साइट से बाहर जाता नहीं दिखा। बता दें कि पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को खोजने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली। डॉग स्क्वॉड बार-बार कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास घूमता रहता, जिस कारण से पुलिस समझ गई थी कि बच्चा कंस्ट्रक्शन साइट से बाहर जिंदा नहीं गया है।

सख्ती से पुलिस ने की पूछताछ 

पुलिस ने बच्चे की मां यानि नयना मंडावी से कई तरह के सवाल पूछे, लेकिन महिला किसी सवाल का जवाब सही से नहीं दे पा रही थी। जिस कारण से पुलिस को नयना पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की मां से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि “उसका एक प्रेमी भी है, जो झारखंड में रहता है, हो सकता है कि वह बच्चे का अपहरण करके ले गया हो।” इसके बाद पुलिस ने महिला के प्रेमी से भी संपर्क किया और उसकी लोकेशन ट्रेस कराई, लेकिन उसकी लोकेशन सूरत के आसपास कही नही दिख़ी। बाद में महिला ने कहा कि “वह कभी सूरत आया ही नहीं।” अब पुलिस को यकिन हो गया कि बच्चे के गायब होने के पीछे नयना का हाथ है और वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

इसके बाद पुलिस ने नयना यानि बच्चे की मां से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल किया। जब पुलिस ने नयना से पूछा तो उसने पुलिस को फिर से गुमराह किया। पुलिस ने महिला द्वारा बताई गई जगह पर जेसीबी से खुदाई कराई, लेकिन लाश नहीं मिली। इसके बाद महिला ने कहा कि उसने लाश तालाब में फेंक दी है। इस पर पुलिस ने तालाब में तलाशी की, लेकिन लाश वहां भी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने महिला से सच उगलवाने के लिए कड़े अंदाज में पूछा तो महिला ने कहा कि “लाश उसी कंस्ट्रक्शन साइट की टॉयलेट के लिए बनाए गए गड्ढे में फेंक दी है।” इस पर पुलिस महिला को लेकर जब उस कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंची तो वहां से बच्चे की लाश बरामद हो गई।

झूठ पर झूठ बोलती रही महिला

पुलिस ने महिला से पूछा कि उसने अपने बेटे को क्यों मारा तो महिला ने बताया कि वह झारखंड की रहने वाली है और जिससे वह प्रेम करती वह झारखंड का रहने वाला है। महिला युवक के पास जाना चाहती थी। लेकिन प्रेमी ने कहा कि यदि वह अपने बच्चे के साथ उसके पास आएगी तो वह उसे स्वीकार नहीं करेगा इसलिए उसने प्रेमी की बात सुनकर महिला नयना मंडावी ने बच्चे को ठिकाने लगाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को किस तरह छिपाया जाए और वह न पकड़ी जाए, इसके लिए उसने दृश्यम फिल्म देखी थी और भी कई क्राइम एपिसोड देखे थे। 

इस मामले पर डीसीपी ने दी जानकारी

सूरत के डीसीपी भागीरथ गढवी ने कहा कि “27 जून को नयना बेन मंडावी डिंडोली पुलिस थाने में अपने ढाई साल के बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाकर बच्चे बच्चे की खोजबीन शुरू की थी, लेकिन बच्चा नहीं मिला था।” बता दें कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े: हुजूर हमने मार दिया, करता था परेशान, शादीशुदा महिला ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फिर किया सरेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *