देश में 85 फीसदी से अधिक पात्र आबादी को कोविड-रोधी टीके की पहली डोज लगी- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
नई दिल्लीः दुनिया भर में महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से कई देशों के लोगों ने सामना किया है। लेकिन अब इसी बीच कोरोना वायरस के नए रुप यानी वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत में भी दस्तक दे दी है।
इसके साथ ही भारत में महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम (nationwide vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 127 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक कल शाम सात बजे तक 71 लाख टीके लगाए गए है। कोरोना से जीतने वाले लोगों का आंकड़ा यानी रिकवरी रेट अब 98.36 फीसदी है।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक ट्वीट कर देश में 85 फीसदी से अधिक पात्र लोगों को कोविड की पहली खुराक दिए जाने पर देशवासियों को बधाई दी है।