मुरादाबाद: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, खुद मौके से फरार

Share

मुरादाबाद पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Moradabad Crime) कर हत्या का खुलासा किया है।

Moradabad Crime
Share

मुरादाबाद: मुरादाबाद पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Moradabad Crime) कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश की पत्नी सीमा का बिट्टू से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, यह बात मृतक रमेश को पता चल गई थी और रमेश और उसके परिवार के लोग सीमा से इस प्रेम प्रसंग पर विरोध जताते थे, इस बात की जानकारी सीमा ने अपने प्रेमी को दी और कहा कि उसका पति रमेश को पता चल गया है और वो उसको मारता है और बहुत परशान करता है। पुलिस के मुताबिक़ सीमा ने चुस्की से कहा कि वो उसके पति रमेश को रास्ते से हटा दे।

पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या

प्रेमी ने ये बात (Moradabad Crime) अपने दोस्त रिंकू और मनोज को बताई और उसकी मदद करने को कहा, बस फ़िर इन तीनो ने सीमा के पति रमेश को ठिकाने लगाने के लिये साजिश कर मुरादाबाद शहर में किराये के कमरे में आकर रहना शुरू कर दिया और फिर 24 मार्च 2022 को पार्टी करने के बहाने से रमेश को मुरादाबाद बुलाया। मृतक रमेश आरोपियों के बुलाने पर इनके पास मुरादाबाद चला आया, जहां पहले आरोपियों ने उसे खूब शराब पिलाई, जब रमेश को नशा हो गया तो उसके बाद उसे गांव चलने की बात कहकर थाना भोजपुर इलाके में एक खेत में ले जाकर क्रिकेट खेलने वाले बेड से उसके सर पर ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फ़रार हो गये।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रमेश की हत्या के मामले में पुलिस ने जब छानबीन की तो तीनों आरोपियों का नाम सामने आया पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद के एसएसपी ने तीनों ही आरोपियों पर 15-15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस को कामयाबी (Moradabad Crime) मिली 29 मई को, जब मुखबिर ने पुलिस को बताया कि रमेश की हत्या के तीनों आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की और हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट मैच खेलने वाले बैट को भी बरामद किया।

आरोपी पत्नी फरार

पुलिस ने आरोपियों से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रमेश की हत्या रमेश की पत्नी सीमा के कहने पर की थी। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद रमेश की पत्नी सीमा फरार हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द ही सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also:- दूल्हा बनने से पहले ही सिद्धू मूसेवाला ने ओढ़ लिया कफन, मां ने बताया इस लड़की से होने वाली थी शादी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *