Modi 3.0 Live: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इन मंत्रियों ने संभाला पदभार, जानें किसे, क्या जिम्मेदारी मिली

Modi 3.0 Live: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इन मंत्रियों ने संभाला पदभार, जानें किसे, क्या जिम्मेदारी मिली

Share

Modi 3.0 Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही सोमवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नई कैबिनेट में पीएम मोदी ने अपने पिछले कैबिनेट मंत्रियों पर भरोसा जताते हुए अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों को एक बार फिर अपने कैबिनेट में शामिल किया है. विभागों का बंटवारा होते ही मंत्रियों ने आज अपने-अपने पदभार संभालने का काम शुरू कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

कीर्तिवर्धन सिंह ने संभाला पदभार

कीर्तिवर्धन सिंह ने विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संभाला कार्यभार

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “मैं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मंत्रालय सौंपा। हम प्रधानमंत्री के मूलमंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास’ को लेकर काम करेंगे… मैं पहले भी इस मंत्रालय में रह चुका हूं, यह बहुत महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं… संसद और संसद के बाहर भी हम ठोस कदम उठाएंगे, जिससे प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना पूरा हो…हम सबको साथ लेकर विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेंगे।”

डॉ. जितेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार

डॉ. जितेंद्र सिंह ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला.

वी सोमन्ना ने संभाला कार्यभार

वी सोमन्ना ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

मनोहर लाल खट्टर ने संभाला पदभार

मनोहर लाल खट्टर ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.

कृष्ण पाल गुर्जर ने संभाला पदभार

कृष्ण पाल गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला.

मुरलीधर मोहोल ने संभाला कार्यभार

मुरलीधर मोहोल ने सहकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेल राज्य मंत्री का पदभार संभाला.

कृष्ण पाल गुर्जर ने संभाला कार्यभार

कृष्ण पाल गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने युवा मामले एवं खेल मंत्री का पदभार संभाला.

जयंत चौधरी ने संभाला कार्यभार

जयंत चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला.

सीआर पाटिल ने संभाला पदभार

सीआर पाटिल ने जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का कार्यभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

प्रतापराव गणपतराव जाधव ने संभाला पदभार

प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला.

अमित शाह ने संभाला पदभार

अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभाला।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पर्यटन मंत्री का पदभार संभाला।

राजीव रंजन ने संभाला पदभार

राजीव रंजन(ललन) सिंह ने पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में पदभार संभाला।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का पदभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा, “हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें सौंपा है। किसान अन्न के भंडार भरता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है उस किसान का कल्याण पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है…हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है।”

परिवार कल्याण मंत्री बने जे. पी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संभाला पदभार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचार विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है…पिछले 10 वर्षों में जो क्रांति इस विभाग में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाई गई है, मैं सौभाग्य मानता हूं कि उस क्रांति को आगे ले जाने के लिए एक मौका मुझे दिया गया है.”

गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्रालय के रूप में पदभार संभाला. साथ ही पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इस दौरान पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “टेक्सटाइल ऐसा सेक्टर है जहां सबसे ज्यादा नौकरी आती है. आज दुनिया में भी हमारा निर्यात का अच्छा शेयर है। टेक्सटाइल आने वालों दिनों में देश के आकांक्षाओं के अनुरूप आगे जाएगा.”

सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का पदभार संभाला

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहें.

डा.एस. जयशंकर ने संभाला कार्यभार

बता दें कि डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया। हमने जी 20 की अध्यक्षता की। हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया। हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे। पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में यह मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है। आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं.”

अश्विनी वैष्णव ने संभाला कार्यभार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने एक बार फिर आशीर्वाद देकर देश की सेवा का मौका दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं। किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं.

ये भी पढ़ें- UP: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, खड़े खराब ट्रक में घुसी कार, 3 लोगों की माैत, 7 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *