होली खेलते समय अगर फोन में पानी चला जाए तो अपनाएं ये टिप्स, बच जाएगा हजारों का खर्च

pak (2Mobile Care Tips for Holi
Mobile Care Tips for Holi : होली का त्योहार आते ही हर कोई मस्ती और रंगों में डूब जाना चाहता है, लेकिन इस दौरान फोन खराब होने की टेंशन बनी रहती है। अगर आप भी इस बार धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने फोन की सुरक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है।
अक्सर लोग त्योहारों में फोन को हमेशा अपने पास रखते हैं, चाहे वह होली हो या दीपावली। अगर आप घर से बाहर होली खेलने जा रहे हैं, तो फोन की एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन जरूरी है। प्लास्टिक पाउच से कुछ हद तक सुरक्षा मिल सकती है, लेकिन फिर भी कई बार पानी फोन के अंदर चला जाता है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है।
पानी लगने पर फोन को ऐसे बचाएं
अगर फोन गीला हो जाए और आप लापरवाही करते हैं, तो यह पूरी तरह खराब हो सकता है। खासतौर पर अगर पानी फोन के प्रोसेसर या IC तक पहुंच जाए, तो मरम्मत कराना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, अगर फोन में पानी चला जाए, तो तुरंत सही कदम उठाना जरूरी है।
आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स, जो आपके फोन को पानी से बचा सकते हैं और उसे जल्द से जल्द ठीक करने में मदद कर सकते हैं। बस जरूरत है थोड़ी सावधानी बरतने की
स्मार्टफोन पर पानी जाने पर करें ये काम
सबसे पहले कवर हटा दें : अगर आपने अपने फोन में हार्ड कवर लगा रखा है तो आपको तुरंत उसे हटा देना चाहिए। कवर में मौजूद पानी आपके फोन को और अधिक खराब कर सकता है। इससे डिस्प्ले के अंदर पानी जाने का भी खतरा बढ़ जाता है।
स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में पानी जा चुका है तो इसे इस्तेमाल करने की बजाय तुरंत स्विच ऑफ कर दें। स्विच ऑफ करते ही इसमें होने वाले शॉर्ट शर्किट का खतरा खत्म हो जाएगा।
तुरंत सिम कार्ड निकालें: पानी में स्मार्टफोन भींगने के बाद आपको तुरंत अपने सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को निकाल देना चाहिए। इसके दो फायदे हैं, पहला- आपका सिम और माइक्रोएसडी कार्ड खराब होने से बच जाएगा और दूसरा यह कि सिम ट्रे निकालते ही अंदर गए पानी को निकलने की जगह मिल जाएगी।
सुखाने के लिए न अपानएं ये तरीका: फोन में पानी जानें के बाद आप से तेज-तेज झटके देकर सुखा सकते हैं। इसके साथ ही उसे तुरंत धूप में रख दें। कई बार लोग भींगे हुए स्मार्टफोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। आप कभी भी ये गलती न करें। गर्म हवा से स्मार्टफोन के अंदर के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं और आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप