Advertisement

मिजोरम विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 52.73% हुआ मतदान, म्यांमार-बांग्लादेश की सीमाएं सील

Share
Advertisement

मिजोरम विधानसभा चुनाव के तहत दोपहर 1 बजे तक 52.73% मतदान हुआ है. कुल 40 सीटों पर 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं. राज्य में 8 लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

Advertisement

मिजोरम विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण हो रहा मतदान

मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने जानकारी देते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और कानून व्यवस्था भी पर्याप्त है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए म्यांमार से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया था.

इसके साथ ही राज्य में शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा. दोपहर 1 बजे तक 52.73% मतदान रिकॉर्ड किया गया है. मतदान को देखते हुए राज्य में 7,200 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

मिजोरम विधानसभा चुनाव: राज्यपाल ने डाला वोट

आज सुबह मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-2 में मतदान केंद्र पर वोट डाला था. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

11 लाख जनसंख्या वाले मिजोरम में इस बार 8.52 लाख लोग मतदान की शक्ति का उपयोग करेंगे. 4.13 लाख पुरुष और 4.39 लाख महिला इसमें हैं. 50 हजार 611 नवीनतम मतदाता हैं. राज्य में 1,276 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 30 केंद्र संवेदनशील हैं.

मिजो नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष और मिजोरम के CM जोरामथांगा ने कहा कि उनकी पार्टी फिर एक बार राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी. बता दें कि मिजोरम में सत्तारूढ़ MNF, कांग्रेस और जोराम पीपल्स मूवमेंट सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें-मिजोरम विधानसभा चुनाव: दोबारा वोट डालने पहुंचे CM ज़ोरमथांगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *