Mirzapur News : जमीन को लेकर हुआ विवाद, उतारा मौत के घाट

Mirzapur News

Mirzapur News

Share

Mirzapur News : मिर्जापुर जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। यह पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र का है।

मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत भटेवरा गांव में बीती रात प्रमोद तिवारी की लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। प्रमोद तिवारी पेशे से अध्यापक थे, मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। वह घर से रामलीला देखने के लिए निकले थे कि इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने हमला कर दिया।

जमीन को लेकर था विवाद

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि प्रमोद तिवारी और अयोध्या प्रसाद तिवारी के बीच जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी को लेकर अयोध्या प्रसाद पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। परिजन उन्हें घायल अवस्था में लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर नामित लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। इस मामले में प्रमोद तिवारी की पत्नी ने बताया कि वह साइकिल से जा रहे थे कि इस वक्त हमलावरों ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। मौत से पहले उन्होंने चार लोगों पर आरोप लगाया हैं।

यह भई पढ़ें : Pratapgarh News : अवैध पटाखा गोदाम में लगी आग, एक की मौत और दो महिलाएं झुलसी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *