Pratapgarh News : अवैध पटाखा गोदाम में लगी आग, एक की मौत और दो महिलाएं झुलसीं

Pratapgarh News

Pratapgarh News

Share

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं। प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के जिरियामऊ इलाके में गुरुवार देर रात एक अवैध पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट के कारण मकान की दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

अवैध पटाखा गोदाम में लगी आग की चपेट में आकर एक की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जिरियामऊ के एक रिहायशी मकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। देर रात अचानक इनमें आग लगने से विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को पहले समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। धमाके के बाद आग की लपटें उठने लगीं, जिसने जल्द ही पूरे मकान को घेर लिया।

मृतक और घायलों की पहचान

इस हादसे में 25 वर्षीय शबनम पत्नी नियाज अहमद, 24 वर्षीय शबनम पत्नी मोहम्मद रोशन और मुख्तार गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने फौरन उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना ने इलाके में अवैध रूप से पटाखों के भंडारण और बिक्री को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मकान एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित था, जहां अवैध रूप से पटाखों को स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखा कारोबार के पीछे के लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *