Mid-Day-Meal: खाने में सांप निकलने की अफवाह से मचा हड़कंप

अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे बच्चे।
बिहार(Bihar) के दरभंगा(Darbhanga) स्थित एक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में सांप निकलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए हैं।
किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, सभी बच्चे ठीकः एसडीओ
दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के सुपौल बाजार स्थित खेवा टोल मध्य विद्यालय में खाने में सांप निकलने की बात के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद 94 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वस्थ होने पर सभी बच्चों को घर भेज दिया गया। विद्यालय में एम-डी-एम के दौरान किसी बच्चे ने खाने में सांप होने की बात कहकर हंगामा मचा दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। परिजन इलाज के लिए बच्चों को बिरौल प्राथमिक के स्वास्थ्य केंद्र की ओर भागे। अस्पताल पहुंचे बिरौल के एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली कि खेवा टोल मध्य विद्यालय के भोजन में सांप निकला है। लेकिन जब हर तरीके से तहकीकात किया गया और डॉक्टर के द्वारा 94 बच्चों का परीक्षण किया गया तो ऐसा कुछ भी नहीं था। सांप निकलने की अफवाह फैलाई गई थी। सारे बच्चे स्वस्थ हैं और अपने घर जा चुके है।
रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार
ये भी पढ़ेःSamastipur Crime: शख्स का प्राइवेट पार्ट काटा, तड़पता हुआ छोड़ गए