Mexico City: अमेरिकी सीमा पर उमड़ा शरणार्थियों का सैलाब, 2 साल में 20 लाख केस हुए दर्ज

Mexico City: अमेरिकी सीमा पर उमड़ा शरणार्थियों का सैलाब, 2 साल में 20 लाख केस हुए दर्ज

Mexico City: अमेरिकी सीमा पर उमड़ा शरणार्थियों का सैलाब, 2 साल में 20 लाख केस हुए दर्ज

Share

Mexico City: मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ने मई के महीने में वेनेजुएला, निकारागुआ और क्यूबा के उन लोगों को राहत देने की घोषणा की थी। लेकिन अमेरिका ने शरण की प्रक्रिया शुरू करने से मना कर लिया था। जिसके बाद लंबे समय की इंतजार के बाद फिर से इन देशों के लोगों ने अमेरिका की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है। वहीं शरणार्थियों के प्रवेश को रोकने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बातचीत के लिए मैक्सिको भी पहुंचे लेकिन लोगों के इस हुजूम को रोक नहीं पाए। जिस के बाद से अमेरिका में गुस्सा है।

6000 से ज्यादा शरणार्थी अमेरिकी सीमा की तरफ बढ़ी

बताया जा रहा हैं, कि वेनेजुएला, निकारागुआ, क्यूबा और होंडूरास सहित कई देशों के शरणार्थी मैक्सिको पहुंच गए हैं। और धीरे धीरे ये लोग अमेरिकी बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। बता दें कि कृसमस की पूर्व संध्या पर लोगों का ये हुजूम टेपाचूला पहुंच चुका था। करीब 6000 से ज्यादा शरणार्थी अमेरिकी सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं।

2 साल में 20 लाख शरणार्थी हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार ने अवैध रूप से सीमा में घुसने वाले 20 लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह आंकड़ा पिछले दो वित्त वर्षों का है। वहीं शरणार्थियों का कहना है कि वे लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है। साथ ही लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है अगले कुछ महीनों में हमें अमेरिका जाने की अनुमति मिलेगी।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/lifestyle/relationship-tips-and-advice-news-in-hindi/

FOLLOW ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *