Meerut: कमिश्नर का खोया कुत्ता,पुलिस की 8 टीमों ने 25 घंटो में तलाशा

Share

Meerut: अगर किसी आम आदमी की कोई अहम चीज गुम हो जाए और न मिल रहीं हो। तो वे पुलिस का सहारा लेता है। लेकिन पुलिस उस इंसान की अहम चीज ढूढनें का कितना प्रयास करती है? उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अनूठा मामला सामने आया है पूरी जिला पुलिस ने रविवार रात से सोमवार शाम तक मेरठ शहर के एक-एक घर में तलाशी अभियान चलाया।

 तलाशी अभियान में नगर निगम की टीमें भी शामिल रहीं। एकबारगी पुलिस और निगम की इतनी सघन तलाशी देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि सोमवार शाम को सच सामने आया, जब टीमों ने मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का खोया कुत्ता मिलने की घोषणा की। सर्च टीमों को यह सफलता 25 घंटे में करीब 500 घरों की तलाशी लेने के बाद मिली।

8 टीमों ने 25 घंटे में कमिश्नर का कुत्ता ढूंढ लिया कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का हस्की नस्ल का कुत्ता उनके आवास से रविवार शाम 6 बजे गायब हुआ था। कड़ी मश्कत के बाद सोमवार को शाम 7 बजे कमिश्नर का कुत्ता हुआ बरामद कर लिया गया।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 52 वां महाधिवेशन, सीएम बघेल ने की शिरकत   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *