MCX लॉन्च करेगा नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म, SEBI से मिली मंजूरी

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को वेब-बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) शुरू करने की अनुमति दी है। सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने इसकी अनुमति दी है। 8 अक्टूबर को MCX ने इसकी जानकारी दी है।
MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा,’सेबी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सिफारिश की है कि MCX और MCXCCL CDP के साथ लाइव हो सकते हैं। इसकी प्रपोज्ड डेट के बारे में सेबी को जानकारी कर सकते हैं।’
29 सितंबर को सेबी ने MCX को कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म को शुरू करने का प्रस्ताव टालने को कहा था। सेबी ने अब यह आदेश वापस ले लिया है और MCX को नए प्लेटफॉर्म CDP को लाइव करने के लिए कहा है।
3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला था CPD
इस हफ्ते की शुरुआत में, CPD MCX ने घोषणा की कि हमारा कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म 3 अक्टूबर को लाइव होगा। MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस प्लेटफॉर्म को सेबी की जल्द ही होने वाली टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में चर्चा की जाएगी।
MCX क्या है?
MCX भी स्टॉक एक्सचेंज है, जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)। यह कृषि वस्तुओं, वैज्ञानिक वस्तुओं, मैटल, सोना, चांदी और अन्य उत्पादों को बेचता है।
ये भा पढें: Air India: 14 अक्टूबर तक एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इजराइल की उड़ानें कर दीं रद्द