महापौर और उप महापौर ने देखीं छठ घाटों की व्यवस्थाएं

Mayor Inspection

Mayor Inspection

Share

Mayor Inspection: पटना में महापौर सीता साहू और उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। नासरीगंज घाट से लेकर कंगन घाट तक स्टीमर द्वारा सभी घाटों की स्थिति एवं नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में नासरीगंज, शिवा घाट, पाटलीपुल घाट, जेपी पूर्वी घाट, दीघा घाट, राजापुरपुल घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट-महेंद्रू घाट, कालीघाट, एनआइटी घाट, गायघाट सहित कंगनघाट तक निरीक्षण किया गया।

Mayor Inspection: समय से पूर्व घाट तैयार करने पर दी बधाई

महापौर ने कहा कि गंगा घाट तैयार हो गया है। बैरिकेडिंग कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों को बधाई दी कि समय पूर्व घाटों को तैयार करा लिया गया है। महेंद्रू और दीघा घाट की तैयारी की सराहना भी की तथा निर्देश दिया कि यहां व्रतियों को आने की बेहतर व्यवस्था की जाए। दोनों स्थानों पर बेहतर घाट के कारण व्रति आना चाहेंगे। अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने महापौर को सभी घाटों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Mayor Inspection: वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था

उन्होंने बताया सभी घाट तैयार कर लिए गए हैं। घाटों के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दीघा, कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर समतल पानी है। यहां व्रतियों के ज्यादा संख्या में आने की संभावना को देखते हुए विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है।

Mayor Inspection: महापौर ने दिए दिशा-निर्देश

इस दौरान महापौर ने कहा, सभी घाटों की बैरिकेडिंग के बाद जल स्तर को नाप लिया जाए। बैरिकेडिंग मजबूत स्थिति में रहनी चाहिए। व्रतियों को किसी भी स्थिति में परेशानी नहीं होनी चाहिए। चेंजिंग रूम बेहतर स्थिति में रखा जाए। घाटों की सफाई बेहतर तरीके से कराई जाए।

Mayor Inspection: नगर आयुक्त शीला ईरानी सहित अन्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सदस्य डा. आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मनोज कुूमार उर्फ मुन्ना जायसवाल, विनोद और निगम निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, संयुक्त नगर आयुक्त देवेंद्र सुमन, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी और मुख्य अभियंता उपस्थित रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: डीएम-एसएसपी ने किया छठ घाटों का मुआयना, आमजन से लिया फीडबैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *