Advertisement

डीएम-एसएसपी ने किया छठ घाटों का मुआयना, आमजन से लिया फीडबैक

Inspection of Chhath Ghat

Inspection of Chhath Ghat

Share
Advertisement

Inspection of Chhath Ghat: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ गायघाट से दीदारगंज तक सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। छठ महापर्व-2023 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूजा समिति के सदस्यों से वार्ता की गई। साथ ही आम लोगों से भी फीडबैक लिया गया।

Advertisement

Inspection of Chhath Ghat: लाल कपड़े से घेरे जाएंगे खतरनाक घाट

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निरीक्षण का एक राउंड पूरा हो गया है। गंगा नदी के नासरीगंज से दीदारगंज तक कई अच्छे घाट हैं। लगभग 100 घाटों पर प्रशासन द्वारा तीव्र गति से बेहतरीन तैयारी की जा रही है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की प्रशासनिक सुविधा रहेगी। जैसे-जैसे गंगा का जल-स्तर घट रहा है वैसे-वैसे सुरक्षात्मक तथा सुविधा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्था की जा रही है। बैरिकेडिंग की जा रही है। खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेरा जा रहा है। यहां पर भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन से लेकर कई बिंदुओं पर निरीक्षण

अधिकारियों द्वारा प्रातः सात बजे गायघाट से प्रारंभ कर लगभग बारह किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दीदारगंज घाट तक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गंगा का जल-स्तर, घाट निर्माण की स्थिति, एप्रोच रोड, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिंदुओं पर तैयारियों एवं प्रबंध का जायजा लिया गया।

करनालगंज और गायघाट सहित कई घाटों का स्थिति अवलोकन

करनालगंज घाट, गायघाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, कॉलोनी घाट, दुल्ली घाट, सीढ़ी घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, सीता घाट, खाजेकलां घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हीरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट-क़िला घाट, कंगन घाट, खिड़की घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गडे़रिया घाट, पिरदमरिया घाट, नंदगोला घाट, नुरूद्दीनगंज घाट, बुंदेलटोली घाट, दमराही घाट, शरीफागंज घाट, दीदारगंज घाट सहित सभी घाटों पर जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति तथा व्यवस्था का अवलोकन किया।

Inspection of Chhath Ghat: 108 घाटों पर कैंप की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने कहा कि 17 नवंबर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान हो रहा है। इससे पूर्व सभी तैयारी सम्पन्न कर ली जाएंगी। सेक्टर पदाधिकारियों के 21 दल द्वारा 108 घाटों पर लगातार कैंप कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस वर्ष छठ पूजा के दिन जल-स्तर विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन मीटर कम रहने की संभावना है। पानी घटने से दलदल की स्थिति उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुविधा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैंडबैग का प्रयोग किया जाए। डीएम ने किला घाट एवं अदरक घाट आने वाले रास्तों को सुचारू करने का निर्देश दिया।

Inspection of Chhath Ghat: सुगम व अवरोधमुक्त रहेगा एप्रोच रोड

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान रहेगा। एप्रोच पथ सुगम एवं अवरोधमुक्त रहेगा। घाटों की बैरिकेडिंग शीघ्र पूरी हो सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी रहेगी। यात्री शेड की भी काफी अच्छी व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सभी घाटों पर वॉच टॉवर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है।

सुरक्षा के भी रहेंगे बंदोबस्त

उन्होंने बताया, मजिस्ट्रेट एवं फोर्स का डेपुटेशन रहेगा। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी क्रियाशील रहेगा। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वे सायं काल भी छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे एवं प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश

डीएम डॉ. सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों को कार्यकारी एजेसियों से योजनाबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी गुंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जल संसाधन विभाग, पीएचईडी/भवन निर्माण के अभियंतागण, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित घाटों के सेक्टर पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य तथा अन्य भी उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, पिता-पुत्र सहित पांच घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *