Advertisement

जब से BSP ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, तब से उड़ गई BJP, SP की नींद : मायावती

Mayawati PC
Share
Advertisement

Mayawati PC : यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि जब से बसपा ने यूपी में उप चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है तब से भाजपा और सपा की नींद उड़ गई है. वहीं उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर तंज किया कि ये पार्टियां जिन प्रदेशों में सरकार में हैं वहां इन्होंने अपने पिछले वादे ही पूरे नहीं किए हैं.

Advertisement

BSP को जिताने की अपील

मायवती ने कहा कि यूपी में 9 सीटों पर हो रहे चुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनाव में बीएसपी को जिताने की अपील करती हूं. झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव हो रहे हैं और यहां भी हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के गठबंधनों ने पूर्व के चुनाव में जारी किए गए घोषणापत्र और वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है. कर्नाटक और हिमाचल में भी चुनावी वादे पूरे नहीं हो पाए हैं.

‘देश में बंद नहीं हुआ महिलाओं का उत्पीड़न’

मायावती ने कहा कि देश प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न नहीं बंद हुआ है और महाराष्ट्र में अरविंद सावंत द्वारा महिला को लेकर प्रयोग की गई अभद्र भाषा मामले में सरकार को सख़्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जब से यूपी में 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव घोषित हुए हैं और यह घोषणा हुई है कि इस बार बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है और तब ही से बीजेपी और सपा वाले गठबंधनों की नींद उड़ी हुई है।

‘बीएसपी से जुड़ने तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’

उन्होंने कहा, बसपा ने बीते कई उप चुनाव नहीं लड़े हैं। अभी तक इन चुनाव में बीजेपी और सपा गठबंधन चुनाव लड़ते रहे लेकिन अब इस चुनाव में बीएसपी के आने से इनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘सपा का नारा ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ है. जबकि नारा ये होना चाहिए ‘बीएसपी से जुड़ने तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’.

‘इनकी छलावे की राजनीति और पोस्टरबाजी से दूर रहे जनता’

‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारों की आड़ में ये दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं. जिससे मतदाता को सावधान रहना बहुत जरूरी है. अपनी कमियों से ध्यान हटाने के लिए ये लोग नारेबाज़ी कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि जनता को इनकी छलावे की राजनीति और गुमराह करने वाली पोस्टरबाजी से बचना होगा. इस चुनाव में हम अपील करते हैं की वो इन विरोधी पार्टियों के छलावे और धोखे में ना आएं और वोट केवल बीएसपी उम्मीदवार को ही दें. सपा सरकार में गुंडे, माफिया बदमाश इनकी सरकार चलाती थी और इस चुनाव में सपा अपने गुंडे, बदमाशों को कह रहे हैं कि साथ रहोगे तब ही सरकार बन पाएगी.

रिपोर्टः विक्रम सिंह राठौर, संवाददाता, लखनऊ, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : जब उनके लिए राजनीतिक कैंपन किया तो लाडली बहन और अब ‘इंपोर्टेट माल’, मैं माल नहीं, महिला हूं : शाइना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *