Advertisement

जब उनके लिए राजनीतिक कैंपन किया तो लाडली बहन और अब ‘इंपोर्टेट माल’, मैं माल नहीं, महिला हूं : शाइना

Maharashtra Politics
Share
Advertisement

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में शिवसेना(UBT) नेता अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेट माल’ वाले बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अरविंद सावंत ने इस बयान पर खेद प्रकट किया लेकिन शाइना एन.सी. ने अब उनकी माफी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब उनके लिए प्रचार किया था तब लाड़ली बहन थी और अब ‘इंपोर्टेट माल’. मैं ‘इंपोर्टेट माल’ नहीं हूं. मैं एक महिला हूं.

Advertisement

‘आपका क्या स्टैंड है?’

मुंबई में शिवसेना नेता और मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कहा, सवाल ये उठता है कि क्यों?. उनके(अरविंद सावंत) बगल में अमीन पटेल हंस रहे थे. आपको चर्चा करनी है तो मुद्दे पर कीजिए और आज मैं शिवसेना(UBT) से पूछना चाहती हूं संजय राउत के बयान पर कि जहां वे कहते हैं कि माफी क्यों मांगनी, आपका क्या स्टैंड है?. मैंने 2014 से 2019 तक अरविंद सावंत के लिए राजनीतिक कैंपेन किया। तब मैं आपके लिए लाडली बहन थी और अब ‘इंपोर्टेट माल’ बन चुकी हूं…

‘आपको मुंह तोड़ जवाब मिलेगा’

उन्होंने कहा जब मुझे नकार कर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो आपको मुंह तोड़ जवाब मिलेगा. आश्चर्य की बात है कि अरविंद सावंत माफी मांग रहे हैं और संजय राउत बोल रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत कहा ही नहीं। तो महाविकास अघाड़ी का औपचारिक बयान क्या है?… चुनाव के माहौल में काम के ऊपर बात कीजिए… लेकिन फिर आप एक महिला को निशाना बनाते हैं और 30 घंटे के बाद माफी मांगते हैं जब FIR दर्ज होती है… मैं एक महिला हूं लेकिन मैं एक माल नहीं हूं… जो भी नेता विपक्ष में हैं वे चुप क्यों हैं?… मैंने हमेशा उनका पक्ष लिया है लेकिन आज वे लोग चुप हैं?.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने की भगवान विश्वकर्मा जी के दिखाए मार्ग पर चलने अपील की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *