‘मैं अपने भाई-बहन के रिश्ते में बसपा को कमजोर नहीं होने दूंगी’, बोलीं मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती

Share

Mayawati : बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है। मायावती ने कहा कि मैं अपने भाई-बहन के रिश्ते में बसपा को कमजोर नहीं होने दूंगी। मेरे लिए भाई-बहन सिर्फ एक बहुजन कार्यकर्ता के रूप में है। यहां जो भी कार्यकर्ता मेहनत करेगा, उसको जिम्मेदारी मिलेगी।

बसपा मायावती ने कहा कि कुछ जातिवादी पार्टियां बसपा को किस्म-किस्म के हथकंडे अपना कर कमजोर करने में लगी हैं, लेकिन मैं अपने भाई-बहन के रिश्ते में बसपा को कमजोर नहीं होने दूंगी। मेरे लिए भाई-बहन सिर्फ एक बहुजन कार्यकर्ता के रूप में है। यहां जो भी कार्यकर्ता मेहनत करेगा, उसको जिम्मेदारी मिलेगी।

मैं हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी हूं : मायावती

मायावती ने कहा कि जातिवादी पार्टियां बसपा को खत्म करना चाहती हैं। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के टाइम भी इनकी यही मंशा थी। मैं कभी भी बहुजन समाज को टूटने नहीं दूंगी। मैं अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी हूं। इस संसद चल रही है, लोग अपने-अपने स्वार्थ के लिए मुद्दे उठा रहे हैं। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध चल रहा है, अगर समय पर इस मुद्दे को हल कर लिया गया होता जो आज यह स्थिति नहीं बनती है। केंद्र सरकार को मैं इसपर पुनः विचार करने के लिए कहूंगी।

उन्होंने कहा कि इस बार बसपा संस्थापक माननीय काशीराम की जयंती यानी 15 मार्च को लाखों लोगों ने इकठ्ठा होकर मनाया है, जिसके लिए पार्टी उनका धन्यवाद करती है। मैं पुनः होली त्योहार के बीच माननीय कांशीराम जी की जयंती मनाकर जो प्यार और विश्वास लोगों ने दिखाया है, उनका आभार व्यक्त करती हूं।

यह भी पढ़ें : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें