सपा नेता ने चुनाव आयोग का फूंका पुतला , एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

Lucknow News
Lucknow News : लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद अब पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव आयोग का पुतला फूंकने पर सपा पार्टी के एक नेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस घटना में पुलिस आगे की जांच में लगी हुई है।
लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का पुतला फूंकने के आरोप में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है।
जमा होकर पुतला फुंक रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सपा नेता के साथ कई कार्यकर्ता भी शामिल थे। आरोप है कि जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर दरोगा के साथ अभद्रता की गई। बंदरियाबाग चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह के मुताबिक रविवार सुबह विक्रमादित्य चौराहे के पास कुछ लोग जमा होकर पुतला फुंक रहे थे।
चुनाव आयोग का पुतला फूंका
इसकी सूचना मिलने पर प्रशिक्षु दरोगा अजय पाल और सिपाही मनीष के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया है। इस प्रदर्शन की अगुवाई मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव कर रहे थे।
अनुमति प्रदर्शन पर रोक
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में निशेषधाज्ञा प्रभावी होने के कारण बिना अनुमति प्रदर्शन पर रोक है। जब यह बात पुलिस ने सपा नेताओं को बताई तो मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सुधाकर यादव उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता उग्र होकर गाली देने लगा।
यातायात भी बाधित हुआ
सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं बीच सड़क पर पुतला फूंके जाने से राहगीरों को भी दिक्कत का सामान करना पड़ा और यातायात बाधित हुआ। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित सुधाकर यादव और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें : मदनी मस्जिद के पक्षकार नक्शा और पत्रावली दिखाने में अक्षम, चला बुल्डोजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप