Mayawati : ‘विध्वंस कानून…’,बुलडोजर एक्शन पर रोक लगने के बाद बोलीं मायावती
Mayawati : सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी। इसी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में मायावती ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगने के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देकर केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह जरूरी था।
मायावती ने कहा कि बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं होने के बावजूद इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चिन्तनीय. वैसे बुलडोजर व अन्य किसी मामले में जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है तो फिर केन्द्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए, जो नहीं किए जा रहे हैं।
‘बुलडोजर एक्शन के मामले में…’
बुलडोजर एक्शन पर रोक लगने के बाद मायावती ने कहा कि रना बुलडोजर एक्शन के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देकर केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह जरूरी था. केन्द्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर जरूर ध्यान दें। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि अवैध रूप से तोड़फोड़ का एक भी मामला है, तो यह हमारे संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है। अवैध निर्माण को तोड़ने के खिलाफ हम नहीं है।
ये भी पढ़ें : लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप