Mathura: रंगभरी एकादशी पर मंदिरों में होली की धूम, वृंदावन में लोगों का उमड़ा सैलाब
Mathura: आज मथुरा वृंदावन में रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया हैl पुलिस का कहना है कि भीड़ का दबाव एक जगह पर ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसी के साथ श्रद्धालुओं को कतार बंद करके मंदिर की ओर भेजा जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा में 4-एसएसपी, 9- सीओ, 44 -इंस्फेक्टर,150- उपनिरीक्षक, 50- महिला उपनिरीक्षक, 750- हेड कांस्टेबल, 50-महिला कांस्टेबल इसके अलावा दो कंपनी पीएसी तथा दो प्लाटून फ्लड फ़ोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा में पुलिस फ़ोर्स पीएससी और सिविल डिफेंस के सदस्य रहेंगे मौजूद जरूरत पड़ी तो एनसीसी कैडेट की भी मदद ली जाएगी। पुलिस का कहना है कि शहर में केवल आपातकालीन वाहनों की ही एंट्री होगी।
मंदिर में यहां से दी जाएगी एंट्री
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 से मंदिर में एंट्री दी जाएगी वही परिक्रमा मार्ग जुगल घाट से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 2 से एंट्री दी जाएगी। श्रद्धालु गेट नंबर 1 और 4 से निकाले जाएंगे। गेट नंबर 5 इमरजेंसी और सेवायत गोस्वामीयो के लिए खोला जाएगा।
वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मंदिर में 77 सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।