Maruti Suzuki Cars 2023: इस साल ये गाड़ियां भारतीय बाजार में मचाएंगी धमाल
Maruti Suzuki Cars 2023: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लगातार नई गाड़ियां पेश कर रही है । कंपनी ने 2022 में देश में नई बलेनो, नई ब्रेज़ा, नई ऑल्टो K10 और ग्रैंड विटारा समेत कई गाडियां भारतीय बाजार में उतारी थी। इन मॉडलों को कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर पेश की है। बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए, कंपनी अब इस साल के अंत से पहले कई गाड़िया बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
Maruti Suzuki Jimny Maruti Suzuki Cars 2023
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को शोकेस किया था। जिम्नी मॉडल पहले ही नेक्सा डीलरशिप पर पहुंच चुका है। 5-डोर Maruti Suzuki Jimny को दो ट्रिम लेवल – Zeta और Alpha में पेश किया जाएगा। दोनों वैरिएंट 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे जो 103PS और 134Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ Suzuki का AllGrip Pro 4×4 ड्राइवट्रेन मिलता है। आपको बता दें कि जिम्नी को जून में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
New Maruti Swift Maruti Suzuki Cars 2023
मारुति सुजुकी अगले साल की शुरुआत में बाजार में नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक (Swift Hatchback) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत से पहले नई स्विफ्ट को इस साल जापान में पेश किए जाने की उम्मीद है। नई स्विफ्ट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसपर नई बलेनो हैचबैक आधारित है। रिपोर्ट्स की मानें तो हैचबैक स्टाइलिश एक्सटीरियर के साथ आएगी। केबिन में शानदार बदलाव होंगे और इसमें बलेनो हैचबैक वाले फीचर्स होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। इसमें टोयोटा की दमदार हाइब्रिड तकनीक वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। इस मॉडल से लगभग 35-40 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलने की उम्मीद है। यह गाड़ी 2024 तक 6.5 लाख से 12 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकती है।
New Maruti Dezire
नई स्विफ्ट की तरह, डिज़ायर नया जेनरेशन भी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। डिज़ायर को एक नए हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कई डिज़ाइन अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें मैनुअल और AMT के साथ 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 7.2 से 13 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Corona Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,720 नए मामले, 20 की हुई मौत